14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेबेल आइटी पार्क में हुई छापेमारी दो फर्जी काल सेंटरों का हुआ खुलासा

अपराध. एडीपीसी साइबर क्राइम थाने को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

आसनसोल.

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) साइबर क्राइम थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. दो-दो फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा हुआ. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट सह साइबर क्राइम) आशीष मौर्य ने बताया कि हीरापुर थाना क्षेत्र के राधानगर रोड इलाके में और आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कन्यापुर टाउनशिप वेबेल आइटी पार्क में स्थित अदिराज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड संस्था के कार्यालय में छापेमारी हुई. यहां फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना पुलिस को मिली थी. छापेमारी में कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. दोनों जगहों से कुल आठ पुरुषों व महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

गौरतलब है कि साइबर अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. साइबर अपराधी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. साइबर ठगी का मुख्य केंद्र फर्जी कॉल सेंटर होता है. जहां से लोगों को कॉल करके अपने जाल में फंसाने का कार्य किया जाता है. ऐसे ही दो फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा साइबर थाना पुलिस ने किया.

सूत्रों के अनुसार अदिराज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था पिछले कुछ वर्षों से वेबेल आइटी पार्क में अपना ऑफिस चला रही है. तीन शिफ्टों में यहां कार्य चलता है. 40 से 45 युवक युवती यहां कार्य करते हैं. इस संस्था का निदेशक रत्नेश पांडे नामक व्यक्ति है, पुलिस ने उसे भी पकड़ा है.

पुलिस के अनुसार इस कॉल सेंटर से गिफ्ट कार्ड के नाम पर लोगों को फंसाने का कार्य किया जाता था. लोगों के फंसते ही उनके बैंक अकाउंट का डिटेल्स लेकर ठगी की जाती थी. छापेमारी में काफी तथ्य पुलिस ने बरामद किये हैं. जिसकी जांच में साइबर थाना पुलिस कर रही है.

2021 में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भी यहां हुआ था खुलासा

2021 में 18 नवंबर को एसटीएफ कोलकाता की टीम ने वेबेल आइटी पार्क इलाके में छापेमारी की थी. यहां फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलता था, जिसका भंडाफोड़ हुआ था. यहीं के सूत्र से आसनसोल में और दो फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पर छापेमारी हुई थी. जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel