11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू का निर्यात रोकने से ग्राहकों को नहीं मिला लाभ

सरकार की लगातार सख्ती के बावजूद आलू को लेकर जनता को कुछ भी लाभ नहीं मिला है. पिछले एक महीने से बाजार में आलू की कीमत एक जैसी ही है. चुना हुआ बेहतर ज्योति आलू 35 रुपये किलो आसनसोल के बाहर के बाजारों में बिकता था, यह आज भी वही है.

आसनसोल.

सरकार की लगातार सख्ती के बावजूद आलू को लेकर जनता को कुछ भी लाभ नहीं मिला है. पिछले एक महीने से बाजार में आलू की कीमत एक जैसी ही है. चुना हुआ बेहतर ज्योति आलू 35 रुपये किलो आसनसोल के बाहर के बाजारों में बिकता था, यह आज भी वही है. आसनसोल बाजार में आलू की कीमत अन्य बाजारों की तुलना में दो से तीन रुपये कम रहती है, आज भी वही है. गढ़ आलू (छोटा, बड़ा, कटा सारा मिक्स) की कीमत 28 से 30 रुपये पहले भी थी और आज भी वही है. राज्य सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर पाबंदी लगाने के करीब 20 दिनों बाद भी स्थिति जस की तस है. इस बीच बॉर्डरों पर दलाल चक्र की चांदी कट रही है. ऐसे ही एक दलाल चक्र के मुखिया जयंत अधिकारी ऊर्फ चीकू दा को कुल्टी थाने की पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार किया. ट्रांसपोर्टर क्लियरिंग एजेंट के रूप में ट्रकों से 500 रुपये लेकर बॉर्डर पार कराने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. चौरंगी पुलिस फांड़ी के प्रभारी कार्तिक चंद्र भुईं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर एक दिन की रिमांड मंजूर हुई.

निगरानी को बॉर्डर पर पुलिस तैनात

कुल्टी थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बंगाल झारखंड सीमा पर स्थित डूबुडी नाका पर झारखंड से बंगाल में प्रवेश करनेवाली वाहनों की जांच का कार्य नियमित चलता रहता है. बंगाल से बाहर जानेवाले वाहनों की जांच बंगाल पुलिस नहीं करती है. इसकी जांच झारखंड पुलिस अपने इलाके में करती है. आलू के निर्यात को रोकने के लिए चौबीसों घंटे पुलिस के अधिकारी और सिविक वॉलेंटियर नजरे गड़ाए बैठे रहते हैं. दलाल चक्र सक्रिय होने की सूचना पर सोमवार से जांच में तेजी ला दी गयी है. गार्डरेल की संख्या भी बढ़ा दी गयी है.

गार्डरेल तोड़ भागा ट्रक, बचे पुलिसवाले

बंगाल से आलू के निर्यात को रोकने को लेकर परेशान ट्रक चालक अब अपना आपा खो रहे हैं. सोमवार को एक ट्रक चालक नाका पर लगाये गये गार्डरेल को तोड़कर भाग निकला. इस दौरान वाहनों की जांच कर रहे पुलिस कर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि जो ट्रक गार्डरेल तोड़कर निकला, उसमें क्या था? इसकी जानकारी नहीं मिली है. ट्रक के नंबर के आधार कुल्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आलू की कीमत को लेकर जनता और थोक कारोबारियों की राय

सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर प्रांतपल्ली इलाके के निवासी व व्यवसायी तेजेंद्र सिंह ने कहा कि चित्तरंजन अमलादही बाजार में पिछले एक महीने से वह नियमित 35 रुपये प्रति किलो की दर से ही आलू ले रहे हैं. रविवार को दो किलो आलू 70 रुपये में मिला. कोल्डस्टोरेज में हड़ताल के कारण आलू की बाजार में किल्लत होने के दौरान कीमत 42 रुपये किलो पहुंची थी यह पुनः 35 रुपये किलो पर आ गयी. आलू निर्यात पर रोक लगाकर, बाजारों में टास्क फोर्स भेजने के बावजूद भी जनता को कोई राहत नहीं मिली. रूपनारायनपुर इलाके के निवासी विवेकानंद सिंह ने कहा कि केबल्स के हटिया में सुबह-सुबह आलू 34 से 35 रुपये पहले भी बिकती थी और आज भी बिक रही है. शाम होने में बचे हुए व्यापारी आलू की कीमत 30 तक बेचकर निकल लेते हैं. सरकार की कड़ाई का ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा. आसनसोल में आलू के थोक कारोबारी ने बताया कि एक रुपये की गिरावट आयी है. जिस समय निर्यात बंद हुआ उस दौरान बांकुड़ा का आलू औसत 26 रुपये किलो और पूर्व बर्दवान का आलू 28 रुपये किलो होलसेल में बिकता था. अब 27 रुपये और 27 रुपये में सोमवार को होलसेल में आलू बिका है.

चीकू ने माना, 500 रुपये में चालान देकर पार कराता था आलू

आसनसोल. बॉर्डर पर पांच सौ रुपये का अपना चालान देकर आलू ट्रक पार कराने के आरोप में गिरफ्तार चलबलपुर इलाके का निवासी जयंत अधिकारी ऊर्फ चीकू दा ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि पांच सौ रुपये का जो चालान मिला है, वह उसी का है. विभिन्न माल लदे वाहनों को बॉर्डर पर पार करवाने का वह कार्य करता था. उसने एक आलू लदे वाहन का नंबर एनएल-01एडी/9232 भी पुलिस को दिया, जिसे उसने 550 रुपये लेकर पार कराया था. उसने यह भी बताया कि उसके कई साथी भी इस तरह के कार्य के साथ जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें