लाखों रुपयों की धोखाधड़ी में फंसा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का संचालनकर्ता, किया गया गिरफ्तार

शादी समारोह में डेकोरेशन करने के नाम पर पांच लाख 20 हजार रुपये का एडवांस लेकर फरार हो जाने के आरोपी सुरजीत बर्धन (39) को न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का संचालक है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:44 PM

दुर्गापुर.

शादी समारोह में डेकोरेशन करने के नाम पर पांच लाख 20 हजार रुपये का एडवांस लेकर फरार हो जाने के आरोपी सुरजीत बर्धन (39) को न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का संचालक है. शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी दुर्गापुर के झंडाबाग इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ बिधाननगर निवासी राजू दे नामक शख्स ने गत सात मार्च को थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी. आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 420/ 406/ 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. जानकारी मुताबिक राजू दे ने अपनी बेटी की शादी तय की थी. शादी मंडप व समारोह स्थल को सजाने के लिए उन्होंने सुरजीत को ठेका दिया था. एडवांस के तौर पर करीब पांच लाख 20 हजार रुपया राजू दे ने सुरजीत वर्धन को दिया था.

आरोप है कि सुरजीत काम पूरा करने के बजाय रुपये लेकर फरार हो गया था. इससे दंपती परेशान था. उसके बाद दंपती ने दूसरे लोगो से शादी समारोह का काम पूरा कराया. उसके बाद दंपती ने सुरजीत वर्धन से एडवांस के तौर पर दिए गए रुपए वापस देने की मांग करने लगा. लेकिन आरोपी बार बार बहाना बनाकर रूपया वापस नही दे रहा था. राजू दे ने आरोप लगाते हुए कहा की रुपया मांगने पर आरोपी ने अपनी पहुंच मंत्री, विधायक तक होने की धौंस दिखायी. अंत में सात मार्च को आरोपी सुरजीत के खिलाफ न्यू टाउन शिप थाने में धोखाधडी का केस दर्ज किया गया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version