एटीएम से लाखों रुपये की ठगी में नियामतपुर से आरोपी गिरफ्तार
एटीएम के जरिये दूसरे व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी को दुर्गापुर थाने की पुलिस ने आसनसोल के नियामतपुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसका नाम सुधीर कुमार शर्मा(28) बताया गया है. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
दुर्गापुर.
एटीएम के जरिये दूसरे व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी को दुर्गापुर थाने की पुलिस ने आसनसोल के नियामतपुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसका नाम सुधीर कुमार शर्मा(28) बताया गया है. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी मूलत: बिहार के गया जिले के न्यू कॉलोनी इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ 22 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा 318 (4)/316(2 ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के नईम नगर इलाके के रहनेवाले नवीन कुमार सिंह नामक शख्स सोमवार सुबह भिरंगी मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम काउंटर में डेबिट कार्ड से रुपये निकालने गये थे. मशीन में डेबिट कार्ड डालने पर वो किसी कारणवश अंदर फंस गया. बार-बार कोशिश के बाद भी कार्ड मशीन से नहीं निकल रहा था. तभी काउंटर के बाहर खड़ा व्यक्ति अंदर घुस गया और नवीन के सहयोग की पेशकश की. मशीन में फंसे कार्ड को निकालने में मदद करने लगा. तभी शातिर अजनबी ने किसी बहाने नवीन के डेबिट कार्ड का पिन पूछ लिया, जिसे नवीन ने बता दिया. कुछ समय बाद उक्त अजनबी ने मशीन में फंसे कार्ड को निकाला और चालाकी से नवीन को उससे मिलता-जुलता दूसरा कार्ड दे दिया.नवीन सिंह ने देखे बिना वो कार्ड रखा और अपने घर चला गया. घर लौटने पर रजिस्टर्ड फोन में मैसेज आया कि उनके खाते से बारी-बारी से एक लाख 10 हजार रुपये कट गये हैं. मैसेज देख कर नवीन के होश उड़ गये. पीड़ित ने आनन-फानन में दुर्गापुर साइबर थाने में जाकर शिकायत की. इसके बाद केस दर्ज कर साइबर पुलिस जांच में जुट गयी. चिह्नित एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी.
इसके जरिये 12 घंटे के अंदर आरोपी सुधाकर शर्मा को आसनसोल के नियामतपुर से दबोच लिया गया. बाद में पुलिस ने बताया कि एटीएम लूट गिरोह सक्रिय है. इसके सदस्य झारखंड, बिहार से बंगाल में आकर ठगी करते हैं और फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि ठगी के समय आरोपी सुधाकर के दो अन्य साथी उस एटीएम के बाहर कार लेकर खड़े थे. आरोपी सुधाकर से हवालात में पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को पुलिस ने दबोचने का भरोसा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है