रानीगंज के अलावा बिहार में लूट की दो घटनाओं में भी आरोपी है खालिद हुसैन

रानीगंज सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम लूटकांड का सरगना गोपालगंज (बिहार) जिला के हथुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीबगही गांव के निवासी खालिद हुसैन को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की टीम ने नोएडा में गिरफ्तार किया. स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे लाकर गुरुवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:07 PM

आसनसोल/रानीगंज.

रानीगंज सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम लूटकांड का सरगना गोपालगंज (बिहार) जिला के हथुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीबगही गांव के निवासी खालिद हुसैन को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की टीम ने नोएडा में गिरफ्तार किया. स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे लाकर गुरुवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने 14 दिनों की रिमांड की अपील की. अदालत ने 11 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. प्राथमिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि खालिद और सोनू गुप्ता उर्फ सोनू सिंह, दोनों ने ही मिलकर रानीगंज में सेनको गोल्ड को लूटने का मास्टरप्लान बनाया था. कांड को अंजाम देने के लिए अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ा. खालिद ने स्वीकार किया है कि इससे पहले उसने बिहार में दो लूटकांडों को अंजाम दिया है, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि खालिद को नोएडा में गिरफ्तार किया गया. वह अपने एक दोस्त के घर में पनाह लिए हुए था. ट्रांजिट रिमांड पर लाकर उसे आसनसोल अदालत में पेश किया गया. 11 दिनों की पुलिस रिमांड मिली है. रिमांड अवधि में उसके पास से कई जानकारी मिलने की उम्मीद है. फिलहाल उसके पास से लूट का कोई माल बरामद नहीं हुआ है. गौरतलब है कि नौ जून 2024 को रानीगंज शहर में स्थित सेनको गोल्ड एंड ज्वेलरी शोरूम में सात की संख्या में बदमाशों ने डाका डाला और वहां से भागने में सफल रहे. सात में से चार बदमाशों ने आसनसोल साउथ थाना इलाके में एक कार को लूटा और कार मालिक को गोली मारकर फरार हो गये. रानीगंज और आसनसोल साउथ, दो थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए. घटना के सात घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुख्य सरगना, सीवान (बिहार) जिले के सिसवन थाना अंतर्गत रामगढ़ इलाके के निवासी सोनू सिंह को गिरिडीह (झारखंड) जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कोयरडीह जंगल इलाके में पकड़ा. उसे गोली लगी हुई थी. रानीगंज में डकैती कांड को अंजाम देने के दौरान ही जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मेघनाद मंडल ने फायरिंग कर दी थी. जिससे बदमाशों के डकैती के प्लान पर पानी फिर गया और लूट का आधा से अधिक सोना शोरूम में ही छोड़कर उन्हें भागना पड़ा. श्री मंडल की चलाई गयी एक गोली सोनू के पेट में लगी थी. उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.

कुल छह आरोपी हुए गिरफ्तार, दो की है पुलिस को तलाश

कांड में प्रत्यक्ष रूप से सात आरोपी शामिल थे. जिनमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नौ जून को ही कांड के मुख्य सरगना सोनू गुप्ता उर्फ सोनू सिंह को गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयरडीह जंगल में पकड़ा गया. 12 जून को गोपालगंज (बिहार) जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बंकीखाल इलाके के निवासी और बिहार के कुख्यात सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसपर बिहार के विभिन्न जिलों में हत्या, लूट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. सूरज रानीगंज ज्वेलरी शोरूम और आसनसोल में कार लूटकांड दोनों में ही आरोपी है. 16 जून को अंडाल थाना क्षेत्र इलाके का निवासी शशिकांत कुमार माली को गिरफ्तार किया गया. वह इन बदमाशों के लोकल लिंकमैन के रूप में काम कर रहा था. 17 जून को छपरा (बिहार) जिले के मांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर इलाके के निवासी नागेंद्र यादव को सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र इलाके के शेरही गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूट का 55 ग्राम सोना भी बरामद हुआ था. 22 जून को सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर इलाके के निवासी विवेक चौधरी को री-भोई (मेघालय) जिले के खानापारा इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह वहां अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह लिए हुए था. 15 जुलाई को नोएडा में खालिद हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे ट्रांजिट रिमांड में लाकर आसनसोल अदालत में गुरुवार को पेश किया गया.

मीरगंज और फुलवरिया थानों में दो लूटकांडों में खालिद है आरोपी

खालिद हुसैन साइंस ग्रेजुएट है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एनडीपीएस केस में वह काफी दिनों तक जेल में रहा. जेल से निकलने के बाद वह पूरी तरह से अपराध की दुनिया में चला गया. उसपर गोपालगंज जिले में ही दो थाना क्षेत्रों फुलवरिया और मीरगंज में दो अलग-अलग लूटकांडों के मामले दर्ज हैं. जिसमें पुलिस को उसकी तलाश है. इसी दौरान उसने सोनू के साथ मिलकर रानीगंज सेनको गोल्ड शोरूम लूटकांड को अंजाम दिया. पुलिस के समक्ष उसने फिलहाल इन तीन कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. रिमांड अवधि में खालिद से काफी कुछ खुलासा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version