दो आरोपियों पर जामुड़िया थाना में भी दर्ज है हथियार का मामला, कई दिनों से थे फरार
कार्रवाई. रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 9:15 PM
आसनसोल/रूपनारायणपुर.
सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने अपने क्षेत्र में स्थित चितलडांगा गांव के निकट डकैती की योजना से जुड़े पांच आरोपियों को बुधवार रात को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इनमें रानीगंज थाना क्षेत्र के हुसैननगर का निवासी सरफराज मलिक उर्फ गोपू (18), आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के निकट सरस्वतीपल्ली इलाके का निवासी प्रेम हरिजन (25), आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार कसाई मोहल्ला इलाके का निवासी मोहम्मद इकबाल उर्फ चूहा (23), रेलपार चांदमारी इलाके का असलम खान (24) और चंदन ठाकुर (23) शामिल हैं. इनके साथ दो-तीन लोग और भी थे, जो भागने में सफल रहे. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो आठ एमएम का कारतूस, लोहे की रॉड, भुजाली, एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी जब्त की. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे डकैती के उद्देश्य से जमा हुए थे. इनके खिलाफ अवर निरीक्षक निबिर बनर्जी के शिकायत पर सालानपुर थाना कांड संख्या 65/24 में आइपीसी की धारा 399/402 और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत याचिका रद्द कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस को बुधवार रात को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. स्पेशल मोबाइल ड्यूटी के दौरान पुलिस को चितलडांगा इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बदमाशों के जमा होने की सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उक्त आरोपी पकड़े गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से दो आरोपी सरफराज मालिक और असलम खान की जामुड़िया थाने में दर्ज हथियार कांड के एक मामले में तलाश की जा रही थी. जामुड़िया थाने की पुलिस इस मामले में इन दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में ले सकती है. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.