19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालना में हुगली के युवक की गोली मार कर हत्या, आरोपी बाइकर फरार

पूर्व बर्दवान के कालना थाना क्षेत्र के कालना रेलवे स्टेशन से लगे न्यू मधुवन इलाके में रात एक दुकान में खाना खा रहे हुगली के युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी हमलावर फरार हो गये.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के कालना थाना क्षेत्र के कालना रेलवे स्टेशन से लगे न्यू मधुवन इलाके में रात एक दुकान में खाना खा रहे हुगली के युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी हमलावर फरार हो गये. सूचना पाते ही कालना थाने की पुलिस और कालना जीआरपी के अधिकारी वहां पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये. मृत युवक का नाम राजा(39) बताया गया है. वह मूल रूप से हुगली जिले के चुंचुड़ा का निवासी था.

लेकिन बीते कई माह से वह कालना के होटल में रह कर काम कर रहा था. पता चला है कि राजा सोमवार रात करीब 10:00 बजे कालना स्टेशन के पास मधुवन इलाके में चाय की दुकान में बैठ कर भोजन कर रहा था. आरोप है कि तभी बाइक से कुछ बदमाश वहां आये और दुकान में घुस कर करीब से राजा के सिर में गोली मारी और भाग गये. इससे मौके पर ही राजा की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे मामले की जांच में लग गयी.

पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि राजा बीते तीन माह से कालना के स्वपन मांझी की चाय की दुकान में काम कर रहा था. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस मानती है कि युवक को काफी करीब से गोली मारी गयी है. मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पड़ताल के जरिये यह जानने में लगी है कि राजा से हमलावरों की कैसी रंजिश थी. इस हत्याकांड की वजह क्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें