कोलकाता . प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चौथे चरण के मतदान के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान जिस तरह से हुआ है, उसमें आम लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिला. तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की थी, लेकिन चुनाव आयोग व लोगों की सक्रियता से वे सफल नहीं हो पाये. उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर बात की जाय, तो देश में मोदी-योगी और दीदी का राजनीतिक डीएनए एक मिलेगा. आलम यह है कि जिस उत्तर प्रदेश को योगी उत्तम प्रदेश कहते हैं, वहां महिलाओं पर अत्याचार का आंकड़ा देश में सबसे अधिक है. यह एनआरसीबी की रिपोर्ट कर रही है. यही हाल पश्चिम बंगाल का भी है. उत्तम प्रदेश को अधम प्रदेश बनाने वाले योगी के बंगाल आने से यहां के मतदताओं पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है. मतदान के दौरान कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर में ज्ञापन देकर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिदल ने आरोप लगाया कि बहरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार को हराने के लिए पुलिस, तृणमूल कार्यकर्ता की भूमिका में आ गयी है. इस बाबत कांग्रेस ने एक वीडियो भी आयोग को दिया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दिये शिकायत पत्र में तीन आइसी को तुरंत हटाने की मांग की है. कांग्रेस की शिकायत पर आयोग हरकत में आया और चुनाव शांतिपूर्ण हो इसकी व्यवस्था की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है