संदेशखाली की नयी घटना पर फिर चढ़ा सियासी पारा

संदेशखाली की एक महिला द्वारा अपहरण व दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत दर्ज कराने के बाद राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:59 AM

भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेवाल बोलीं : शेख शाहजहां को निर्दोष साबित करने के लिए लोगों को धमका रहे तृणमूल कार्यकर्तासंवाददाता, कोलकाता संदेशखाली की एक महिला द्वारा अपहरण व दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत दर्ज कराने के बाद राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गयी है. भाजपा नेता व वकील प्रियंका टिबड़ेवाल ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह बुधवार को वह संदेशखाली गयी थीं, जहां तृणमूल के गुंडे शेख शाहजहां को बेगुनाह साबित करने के लिए लोगों को धमका रहे थे. एक महिला ने उन्हें तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक के अत्याचारों के बारे में बताया, जिसने कुछ दिन पहले एक महिला को अगवा किया था. इस शिकायत के बाद ही रात में तृणमूल के गुंडों ने उस महिला का अपहरण करने का प्रयास किया. उसका मुंह बांधकर एक तालाब के पास मरने के लिए छोड़ दिया गया. वीडियो में पीड़िता रात में हुई घटना की आपबीती सुनाती दिख रही है. हालांकि प्रभात खबर उक्त वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों पर शिकायत वापस लेने के लिए नियमित रूप से दबाव बनाया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगवा करने के प्रयास दिखाते हैं कि तृणमूल अपने अत्याचारों को छिपाने के लिए इस तरह का काम कर रही है. हाल ही में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली से कथित रूप से एक के बाद एक कई वीडियो सामने आये थे, जिसमें तृणमूल नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाये गये थे. वहीं, तृणमूल के बशीरहाट टाउन के अध्यक्ष अभिजीत घोष ने इस आरोप को नाटक बताया. उन्होंने दावा किया है कि संदेशखाली में जो ड्रामा चल रहा है, उसे हर कोई जानता है. प्रियंका टिबड़ेवाल का खुद का कोई अस्तित्व नहीं हैं. वह संदेशखाली जाकर तनाव पैदा कर रही हैं. तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक ने भी आरोप को साजिश करार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version