WB News : वाम-कांग्रेस व भाजपा समर्थकों में झड़प
श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट से तीन वाममोर्चा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का समय मंगलार दोपहर 12 बजे निर्धारित था. चुंचुड़ा के आंखन बाजार से वाममोर्चा व कांग्रेस समर्थकों का जुलूस जैसे ही घड़ी मोड़ पहुंचा, वहां भाजपा के जुलूस से आमना-सामना हो गया. देखते ही देखते वाम-कांग्रेस एवं भाजपा समर्थकों में झड़प शुरू हो गयी.
हुगली.
श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट से तीन वाममोर्चा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का समय मंगलार दोपहर 12 बजे निर्धारित था. चुंचुड़ा के आंखन बाजार से वाममोर्चा व कांग्रेस समर्थकों का जुलूस जैसे ही घड़ी मोड़ पहुंचा, वहां भाजपा के जुलूस से आमना-सामना हो गया. देखते ही देखते वाम-कांग्रेस एवं भाजपा समर्थकों में झड़प शुरू हो गयी. भाजपा समर्थकों ने घड़ी मोड़ जाम कर दिया. चंदननगर पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. वाम-कांग्रेस के जुलूस को एक तरफ खड़ा कर दिया और भाजपा समर्थकों को पीछे हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया. माकपा नेताओं का कहना है कि हमारे प्रत्याशियों के नामांकन का समय दोपहर 12 बजे था, लेकिन भाजपा वाले समय से डेढ़ घंटे बाद यहां आये. उन्हें सुबह 11 बजे का समय दिया गया था. यह प्रशासन की विफलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है