महिला अत्याचार को लेकर ””चयनित”” राजनीति चिंतनीय : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक महिला की सार्वजनिक पिटाई की घटना पर चुप्पी साधे रखने के लिए बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘चयनित’ राजनीति चिंता का विषय है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 2:15 AM

एजेंसिया, कोलकाता/नयी दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक महिला की सार्वजनिक पिटाई की घटना पर चुप्पी साधे रखने के लिए बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘चयनित’ राजनीति चिंता का विषय है. संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिये गये अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल में सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में देखा गया है कि एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा : लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया, लोग वीडियो बनाने में लगे रहे. और जो घटना संदेशखाली में हुई, जिसकी तस्वीरें रौंगटे खड़े करने वाली थीं. पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन इनके बड़े-बड़े दिग्गजों के शब्दों में पीड़ा की झलक तक नहीं है. इससे बड़ी शर्मिंदगी और दुखद चित्र क्या हो सकता है? और जो अपने आप को बहुत बड़े प्रगतिशील नेता मानते हैं, वे भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गये हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक गठबंधन होने के कारण महिलाओं की पीड़ा पर चुप रह जाना कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा : मैं समझता हूं कि जिस प्रकार से दिग्गज लोग भी ऐसी बातों को नजरअंदाज करते हैं, तब देश को तो पीड़ा होती है. माताओं और बहनों को ज्यादा पीड़ा होती है. राजनीति इतनी सलेक्टिव हो और जहां उनके अनुकूल राजनीति नहीं होती, तो उनको सांप सूंघ जाता है. यह बहुत चिंता का विषय है.

चोपड़ा : पिटाई के मामले में एक और आरोपी अरेस्ट

कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक प्रेमी युगल की सार्वजनिक रूप से पिटाई की घटना में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस्लामपुर थाने के अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार सुबह बांग्लादेश से लगती राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अमीरुल इस्लाम उर्फ बधुआ को गिरफ्तार किया. चोपड़ा के घिरनार गांव के निवासी इस्लाम को वीडियो में देखा गया था. वीडियो में ताजमुल इस्लाम उर्फ ””जेसीबी”” कथित तौर पर विवाहेतर संबंध में शामिल एक जोड़े को बेरहमी से पीट रहा था. ताजमुल इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. वीडियो में अमीरुल मुख्य आरोपी जेसीबी के पास नजर आ रहा था. शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने रविवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. इस घटना से व्यापक आक्रोश फैल गया. हालांकि प्रभात खबर स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में छड़ी से प्रेमी युगल की पिटाई करते दिख रहे शख्स की पहचान ताजमुल उर्फ ””जेसीबी”” के रूप में हुई है, जिसने स्थानीय तृणमूल नेता होने का दावा किया था. उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version