20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Porn Racket: अश्लील फिल्मों की नैंसी भाभी का हीरो गिरफ्तार, नैंसी दत्ता ने उगले पोर्न फिल्मों के राज

Porn Racket: नैंसी दत्ता (Nancy Bhabhi @ Nancy Dutta @ Nandini Dutta) ने गंदी फिल्म से जुड़े कई राज पुलिस के सामने खोले हैं. पुलिस केस की परतों को खोलने के लिए जांच में जुटी हुई है.

कोलकाता (मनोरंजन सिंह): बंगाल की राजधानी कोलकाता में फिल्मों और सीरियल में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स का अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट से जुड़ी नैंसी भाभी के हीरो को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स को बेलियाघाटा से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम शौभिक मुखर्जी (39) है. वह मॉडलों को बरगला कर फांसता था. बाद में उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दिया जाता था.

शौभिक मुखर्जी कोलकाता के बेलियाघाटा के चावलपट्टी रोड का रहने वाला है. मंगलवार देर रात न्यूटाउन थाना की पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. अश्लील फिल्मों की हीरोइन नैंसी भाभी उर्फ नैंसी दत्ता से लगातार पूछताछ चल रही है. इसी दरम्यान उसने शौभिक मुखर्जी के बारे में पुलिस को जानकारी दी. नैंसी दत्ता ने गंदी फिल्म से जुड़े कई राज पुलिस के सामने खोले हैं. पुलिस केस की परतों को खोलने के लिए जांच में जुटी हुई है.

सोशल मीडिया का सहारा लेकर फांसते थे लड़कियों को

पुलिस के मुताबिक, नंदिता व उसके सहयोगी भोली-भाली लड़कियों को ग्लैमर की दुनिया में स्थापित करने का सब्जबाग दिखाकर फांसने के लिए सोशल मीडिया (फेसबुक) का सहारा लेते थे. फेसबुक पर पोस्ट करके कई उभरती मॉडल्स को मौका देने के बारे में बताकर उन्हें लुभाया जाता था. इस काम में शौभिक उनकी मदद करता था. शौभिक नयी-नयी मॉडलों से नंदिता दत्ता और उसकी टीम का परिचय करवाता था.

Also Read: राज कुंद्रा जैसा कांड कोलकाता में, मॉडल की अश्लील तस्वीरें पोर्न साइट पर डाली, दो गिरफ्तार

इसके बाद मैनाक और नंदिता उन्हें अलग-अलग स्टूडियो और होटलों में ले जाते थे. वहां पर तरह-तरह से आश्वासन देकर पहले सिर्फ फोटो शूट की बात कहते थे और बाद में धीरे-धीरे न्यूड फोटो समेत आपत्तिजनक तस्वीरें ले लेते थे. उनकी बात नहीं मानने पर कई बार धमकी देकर पॉर्न फिल्म शूट करवाते थे. पोर्न फिल्म की शूटिंग कैमरामैन और फोटोग्राफर शुभंकर दे और मैनाक घोष करता था. कई बार मॉडल्स को शौभिक मुखर्जी मजबूर भी करता था.

कोलकाता पोर्न कांड में अब तक पांच गिरफ्तार

कोलकाता के न्यूटाउन में पोर्न फिल्म से जुड़े केस में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने नंदिता दत्ता के अलावा फोटोग्राफर मैनाक घोष, शुभंकर दे और अभिनेता स्नेहाशीष बल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि शौभिक मुखर्जी नयी मॉडल्स और नंदिता दत्ता के गिरोह के बीच को-ऑर्डिनेटर का काम कर रहा था. उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: कोलकाता में मॉडल से जबरन पोर्न शूट कराने वाली नंदिनी दत्ता समेत दो गिरफ्तार

26 जुलाई को हुई थी शिकायत

न्यूटाउन थाना में 26 जुलाई को एक मॉडल युवती ने जबरन पॉर्न फिल्म शूट कराने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक-एक कर अब तक पांच लोगों को दबोचा. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी से पूछताछ जारी है. इनसे जुड़े और सदस्यों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.

राज कुंद्रा के पोर्न एप्पस के खुलासे के बाद कार्रवाई

हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद देशभर में ऐसे रैकेट का खुलासा हो रहा है. नंदिता दत्ता भी कोलकाता में मॉडल्स को बरगला कर गंदी फिल्में बनवाती थी और इसी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये इंटरनेट पर अपलोड कराया जाता था. कोलकाता में दो मॉडल्स की शिकायत के बाद गिरोह के लोगों को पकड़ा जा रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें