महानगर सहित जिलों में भारी बारिश की संभावना
गले 48 घंटों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में आंधी- तूफान के साथ बारिश की संभावना है.
कोलकाता. अगले 48 घंटों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में आंधी- तूफान के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि 27 और 28 जून को दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश जारी रहेगी. यानी शुक्रवार तक उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में भारी बारिश की संभावना है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि मानसून को पश्चिमी जिलों में प्रवेश करने में पांच दिन और लगेंगे. सोमवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है