20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद हिंसा मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट ने ममता सरकार से 31 जुलाई तक मांगा हलफनामा

Post Poll Violence in Bengal|West Bengal News|कोर्ट ने सरकार से कहा है कि 31 जुलाई तक वह अपना हलफनामा दाखिल कर दे. इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए दो अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी गयी.

कोलकाता: विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav 2021) के बाद पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा (Post Poll Violence in Bengal) को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) द्वारा जमा की गयी रिपोर्ट पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के गृह सचिव ने 95 पन्नों का हलफनामा जमा किया है.

मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट (Calcutta High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय बेंच के समक्ष अतिरिक्त जवाबी हलफनामा जमा करने के लिए समय की मांग की, जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने सरकार से कहा है कि 31 जुलाई तक वह अपना हलफनामा दाखिल कर दे. इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए दो अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी गयी.

वहीं, चुनाव बाद हिंसा में मारे गये भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की डीएनए रिपोर्ट (Abhijit Sarkar DNA Report) कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल सहित पांच जजों की पीठ में पेश की गयी. एक ओर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की बेंच पर इस मामले की सुनवाई चल रही थी, तो दूसरी ओर वकीलों का एक धड़ा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अदालत का बहिष्कार जारी रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा था.

Also Read: चुनाव बाद हिंसा : दुष्कर्म पर NHRC की रिपोर्ट का ब्योरा देने से कोर्ट का इन्कार, ममता सरकार से मांगा हलफनामा

मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने कहा कि वह तृणमूल नेताओं पार्थ भौमिक और ज्योतिप्रिय मल्लिक से पूछताछ करेंगे. उसके बाद उनका पक्ष भी अदालत में रखेंगे. हालांकि, उनका तर्क था कि वकीलों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है, इसलिए मामले को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाना चाहए.

वहीं, जनहित याचिका दाखिल करने वाली प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि राज्य की जनता पिछले तीन महीनों से चुनाव के बाद की हिंसा से पीड़ित है. ऐसे में आवेदन की सुनवाई में तेजी लाने की जरूरत है. इस बीच, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाइजे दस्तूर ने कांकुड़गाछी के अभिजीत सरकार की डीएनए रिपोर्ट पेश की.

Also Read: बंगाल में कानून का शासन नहीं, शासक का कानून, चुनाव के बाद हिंसा पर NHRC की रिपोर्ट

राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि उसे मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए और समय चाहिए. इसलिए इसे फिलहाल के लिए टाल दिया जाये. इसके बाद बेंच ने कहा कि राज्य को अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने के लिए सिर्फ 31 जुलाई तक का समय दिया जायेगा.

एचएनआरसी का आवेदन खारिज

मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वकील सुबीर सान्याल ने कहा कि एनएचआरसी द्वारा 13 जुलाई को रिपोर्ट जमा की गयी है. रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कई शिकायतें मिलीं हैं. इनमें से 16 ऐसे मामले हैं, जहां पुलिस या स्थानीय नेता पीड़ितों पर शिकायतें वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए वह इसे लेकर अतिरिक्त रिपोर्ट देना चाहते हैं. बेंच ने इसकी अनुमति नहीं दी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें