खांद्रा गांव में मिला प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ लिखा पोस्टर

एक सप्ताह में दो बार पंचायत कार्यालय के गेट पर ताला लटका कर विरोध जताया गया था. उन्होंने प्रमुख व उपप्रमुख से इस्तीफे की भी मांग की.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:13 AM

अंडाल. अंडाल ब्लॉक के खांंद्रा गांव में खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रधान को चोर बताये जाने का पोस्टर पाया गया. रविवार को गांव में जगह-जगह पोस्टर लगा दिखाई दिया. आरोप है कि यह तृणमूल पार्टी के आपसी टकराव का नतीजा है. लेकिन सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है. कुछ दिन पहले तृणमूल पार्टी के निर्वाचित पंचायत सदस्यों ने भ्रष्टाचार और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल संचालित खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान और उप प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. एक सप्ताह में दो बार पंचायत कार्यालय के गेट पर ताला लटका कर विरोध जताया गया था. उन्होंने प्रमुख व उपप्रमुख से इस्तीफे की भी मांग की. सत्तारूढ़ दल का नेतृत्व, पार्टी के कुछ पंचायत सदस्यों द्वारा प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से असहज था. उस दिन तृणमूल दल के ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरन मंडल ने कहा कि मामले की जानकारी जिला अध्यक्ष को दे दी गयी है. शीघ्र बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. लेकिन रविवार को दोबारा पोस्टर पाये जाने से यह साबित हो गया कि विवाद अभी तक सुलझा नहीं है. रविवार की सुबह, निवासियों ने खांद्रा बस स्टैंड बटशिबतला और अन्य स्थानों पर सफेद कागज पर काली स्याही से लिखे पोस्टर देखे, लेकिन पोस्टर के नीचे प्रेषक का नाम नहीं लिखा होने के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी. उप प्रधान गणेश बाद्यकर ने कहा कि जो काम करते हैं उनकी आलोचना होती है. हम काम कर रहे हैं इसलिए हमारी आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो गये तो वह इस्तीफा दे देंगे. गणेश बाद्यकर ने संकेत दिया कि पोस्टर मामले में पार्टी का ही कोई शामिल हो सकता है. दूसरी ओर पार्टी के भीतर गणेश बाद्यकर के विरोधी माने जाने वाले आशीष भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें प्रधान और उपप्रधान से शिकायत जरुर है. लेकिन पोस्टर मामले में उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी ने पार्टी के अंदर कलह बढ़ते देख ऐसा किया होगा ताकि हम आपस में लड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ पोस्टर है, वे थाने में एफआइआर दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version