हावड़ा : डोमजूर में तृणमूल नेता के खिलाफ लगे पोस्टर
डोमजूर विधानसभा अंतर्गत बांकड़ा-3 नंबर ग्राम पंचायत के कई इलाकों में तृणमूल नेता व पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं.
हावड़ा. डोमजूर विधानसभा अंतर्गत बांकड़ा-3 नंबर ग्राम पंचायत के कई इलाकों में तृणमूल नेता व पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं. तृणमूल नेता पर भ्रष्टाचार, तालाब पाटने, अवैध निर्माण सहित कई आरोप लगाये गये हैं. हालांकि तृणमूल नेता ने इन आरोपों से इंकार किया है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की यह करतूत है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बांकड़ा के प्यादा पाड़ा, सरदार पाड़ा, मोल्ला पाड़ा सहित अन्य इलाकों में तृणमूल नेता के खिलाफ कई सारे पोस्टर लगाये जाने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच खलबली मच गयी. मौके पर पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तुरंत पोस्टर को खोल दिया. पोस्टर में लिखा गया है कि जाकिर हुसैन ने 100 तालाबों को पाटा है और 250 से अधिक अवैध निर्माण किये हैं. तृणमूल नेता पर जबरन वसूली करने की बात पोस्टर पर लिखी गयी है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने कहा कि यह पोस्टर किसी राजनीतिक दल ने नहीं लगाया है. स्थानीय लोगों ने पोस्टर लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है