उपचुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ लगे पोस्टर
बागदा विधानसभा क्षेत्र के असारू, जियाला मोड़, चोयाटिया समेत कई इलाकों में ऐसे पोस्टर मिले हैं.
बनगांव. राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गयी है. इसमें उत्तर 24 परगना की बागदा विधानसभा सीट भी शामिल है. उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही बागदा में स्थानीय भाजपा नेता हराधन हाल्दार और बागदा के पूर्व विधायक दुलाल बड़ के खिलाफ पोस्टर लगे मिले, जिसमें दोनों नेताओं के खिलाफ लिखते हुए उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाने का उल्लेख किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बागदा विधानसभा क्षेत्र के असारू, जियाला मोड़, चोयाटिया समेत कई इलाकों में ऐसे पोस्टर मिले हैं. इधर, बागदा पश्चिम ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष अघोर चंद्र हाल्दार ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बागदा विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट के लिए 17-18 दावेदार हैं. इसका ही नतीजा ये सारे पोस्टर लगे हुए हैं. यह भाजपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. इधर, भाजपा का दावा है कि यह सब तृणमूल की साजिश है. सभी पोस्टर तृणमूल की ओर से लगाये गये हैं. भाजपा में कोई विवाद नहीं है. पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी, सभी उसका ही समर्थन करेंगे.
गौरतलब है कि यह सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर विश्वजीत दास तृणमूल में चले गये थे और लोकसभा चुनाव में विधायक पद से इस्तीफा देकर फिर बनगांव से तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे. इस कारण से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है