24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेशखाली : भाजपा के जिला अध्यक्ष के खिलाफ मिले पोस्टर, तृणमूल पर आरोप

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष तापस घोष के खिलाफ तृणमूल से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए संदेशखाली इलाके में विभिन्न जगहों पर शनिवार को पोस्टर लगे मिले.

बशीरहाट . उत्तर 24 परगना के बशीरहाट सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष तापस घोष के खिलाफ तृणमूल से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए संदेशखाली इलाके में विभिन्न जगहों पर शनिवार को पोस्टर लगे मिले. बासंती हाइवे पर सरबेड़िया, रामपुर, धामाखाली समेत संदेशखाली में विभिन्न जगहों पर पोस्टर देखे गये, जिसमें तापस घोष पर तृणमूल के साथ सेटिंग का आरोप लगाया गया है. साथ ही तृणमूल के साथ सांठ-गांठ कर भाजपा नेता गंगाधर कयाल को फंसाने का भी आरोप है. पोस्टर में ही नीचे भाजपा के स्थानीय नेता शांतनु पाइक का नाम लिखा है. घटना को लेकर भाजपा के बशीरहाट सांगठनिक जिला अध्यक्ष तापस घोष ने कहा कि शांतनु पर पूरा विश्वास है. वह ऐसा नहीं कर सकते, बल्कि यह तृणमूल की साजिश है. तृणमूल नेता संदेशखाली की घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस तरह के पोस्टर लगाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, तृणमूल नेता कौशिक दत्ता ने कहा कि संदेशखाली की सच्चाई सबके सामने आ गयी है. इससे भाजपा की साजिश का खुलासा हुआ है. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, बड़े पैमाने पर पैसे आ रहे हैं और पैसे को लेकर ही जिला और मंडल अध्यक्ष के बीच गुटबाजी के कारण ऐसा हो रहा है. इधर, भाजपा नेता शांतनु पाइक का कहना है कि पोस्टर के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है बल्कि तृणमूल के लोग उन्हें और जिला सभापति को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. भाजपा में कोई आपसी गुटबाजी अथवा विवाद नहीं है. तृणमूल और आईपैक के लोग संदेशखाली में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें