25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से राज्य पोल्ट्री फार्म संगठन की बेमियादी हड़ताल

पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. पूर्व बर्दवान के जमालपुर के पोल्ट्री फार्म ट्रेडर्स मालिकों ने आरोप लगाया की कि पोल्ट्री वाहनों के चालकों के पास सारे वैध कागजात होते हुए भी पुलिस उन्हें परेशान करती है, जबरन वसूली करती है. रुपये नहीं देने पर केस में फंसाने की कोशिश करती है. गत11 जुलाई को बेलदा इलाके में एक पोल्ट्री वैन के चालक समीर घोष ने वसूली का प्रतिवाद किया, तो उसे पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा. बाद में उस पोल्ट्री वैन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की गयी थी, मगर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए पोल्ट्री फार्म वालों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. यह भी तय किया है कि पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी. हड़ताल के आह्वान से राजनीतिक स्तर पर भी हलचल शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें