बर्दवान भाजपा दफ्तर में सैकड़ों विरोधी कार्यकर्ताओं का तांडव, दो महिलाएं जख्मी

दो लोगों को पकड़ पुलिस ले गयी थाने, हमले को लेकर बर्दवान उत्तर के तृणमूल विधायक पर उठी उंगली

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:50 PM

तोड़ दी गयीं गाड़ियां, की पत्थरबाजी व तोड़फोड़ दो लोगों को पकड़ पुलिस ले गयी थाने, हमले को लेकर बर्दवान उत्तर के तृणमूल विधायक पर उठी उंगली भाजपा के बर्दवान सदर अध्यक्ष अभिजीत ता बोले, हमलावरों पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, तो होगा बड़ा आंदोलन बर्दवान/पानागढ़. आम चुनाव के बाद पूर्व बर्दवान जिले में भाजपाइयों को नये सिरे से राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि उसके बर्दवान जिला पार्टी कार्यालय में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ टूट पड़े और जम कर तांडव मचाया. वहां भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को पीटा गया और रखे हुए सामान, फर्नीचर व गाड़ियां तोड़ दिये गये. घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल व केंद्रीय बल के जवानों को मोर्चे पर लगाना पड़ा. तब जाकर बिगड़ती स्थिति नियंत्रित हुई. घटना के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. बर्दवान सदर भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने भगवा पार्टी की महिलाएं को भी नहीं छोड़ा. तृणमूलियों की पिटाई से दो महिलाएं जख्मी हो गयी हैं. चुनाव बाद हिंसा के डर से जिला भाजपा ऑफिस में ली शरण बर्दवान सदर भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता ने कहा कि आम चुनाव में बर्दवान के आधे से ज्यादा वार्डों में भाजपा को जनाधार मिला है. इससे तृणमूल के स्थानीय नेता चिढ़े हुए हैं. भाजपा नेता का आरोप है कि बर्दवान उत्तर के तृणमूल विधायक निशीथ कुमार मल्लिक के इशारे पर जिला भाजपा कार्यालय पर हमला किया गया. भाजपा नेता ने बताया कि चुनाव बाद हिंसा के डर से जिले के विभिन्न इलाकों से भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में शरण लिये हुए हैं. लेकिन यहां भी तृणमूल की गुंडावाहिनी ने हमला कर दिया. भाजपा का इल्जाम है कि गुरुवार को दिनदहाड़े 100 से 150 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे के साथ उसके बर्दवान जिला कार्यालय में हमला कर दिया. पार्टी कार्यालय के पास नेताओं व कार्यकर्ताओंं की कई बाइक व अन्य कार को तोड़ दिया गया. हमले में भाजपा की दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. घटना की सूचना व शिकायत पुलिस से की गयी है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.इधर, भाजपा के आरोप को स्थानीय तृणमूल नेताओं ने सिरे से नकार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version