खड़गपुर के मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर ने किया सम्मानित
मौके पर बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
खड़गपुर शहर के खरिदा स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2024 कार्यक्रम में 300 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके गुरुजनों को सम्मानित किया गया. मौके पर बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के ईस्टर्न जोन के बिजनेस हेड सुशील कुमार सिंह, खड़गपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद फिदा हुसैन, समाजसेवी डॉक्टर दीपक दासगुप्ता, ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अभिषेक यादव, समाजसेवी जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है