दुर्गापुर में प्रभात खबर ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
प्रभात खबर की ओर से सोमवार को प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2024 कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर के सृजनी हॉल में किया गया.
प्रभात खबर की ओर से सोमवार को प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2024 कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर के सृजनी हॉल में किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसइ, आइसीएसइ, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों व उनके गुरुओं को सम्मानित किया गया. जिले में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन दुर्गापुर में कुल 38 स्कूलों से 10वीं के 229 और 12वीं के 250 विद्यार्थियों के साथ इन स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) ईस्ट जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक गुप्ता, काजी नजरुल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ चंदन कोनार, नेपाली पाड़ा हाइस्कूल दुर्गापुर के प्रधानाचार्य डॉ कलीमुल हक व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया. कार्यक्रम में जीआइएस ग्रुप के एसएस चट्टराज, एसबीआइ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, एलआइसी दुर्गापुर कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ए लाहिड़ी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रबंधक (एडमिशन) सुषमा जायसवाल, डीवीसी डीटीपीएस अंडाल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार व्यास, गृह प्रवेश के अभिषेक बेलाल, समाजसेवी राकेश भट्टड़, विनय झा सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है