रेमल का असर : एयरपोर्ट पर 21 घंटे के लिए उड़ान निलंबित
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान रेमाल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोलकाता.
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान रेमाल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई अड्डे के हितधारकों की शनिवार को हुई एक बैठक के बाद यह एहतियाती कदम उठाया गया है. एनएससीबीआइ हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टाभि ने एक बयान में कहा : कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात रेमाल के प्रभाव को देखते हुए हितधारकों के साथ एक बैठक की गयी और कोलकाता में तेज हवाओं और भारी से अति भारी बारिश की आशंका के कारण 26 मई को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ानों के परिचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है