25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, तृणमूल बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है. ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे. तृणमूल इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार तृणमूल को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए तृणमूल पूरी तरह बौखलाई हुई है. क्या-क्या बोलते हैं. बंगाल के प्रति नफरत से भरी तृणमूल के पास एक ही हथियार बचा है, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’. विकास के जो काम मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’ यानि कि ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’…”

टीएमसी फर्जी जाति प्रमाणपत्र जारी कर ‘मूल’ ओबीसी के अधिकार दे रही है मुस्लिमों को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तो तृणमूल सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है. हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है. मुसलमानों के फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं. आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं. 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा.

तृणमूल इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को दे रही है गाली : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, तृणमूल बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है. ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे. तृणमूल इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं. विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण जरूरी है. ये तभी होगा जब आप ऐसे MP चुने, जो इस विजन को लेकर चलें. इसलिए मुझे बंगाल से ज्यादा से ज्यादा आप कमल जीताकर भेजेंगे, इसका आशीर्वाद चाहिए.

IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई

बंगाल का विकास केवल भाजपा कर सकती है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है. लोग भी समझ चुके हैं कि ईमानदारी से विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है. आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए, आपकी हर अपेक्षा भाजपा ही पूरा करेगी.

तृणमूल इंडी जमात वाले बंगाल को लेकर जा रहे हैं विपरीत दिशा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है. देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरे आम होती थीं. पीने के लिए पानी नहीं था, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी. सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी. परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपनों को मार दिया था. जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे, हमसे छोटे थे, सामान्य थे, वो आज कहां से कहां पहुंच गए. हमारे पास इतना टैलेंट, इतना सामर्थ था लेकिन हम पीछे छूटते चले गए। वही भारत जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही है… ये किसने किया?…

तृणमूल की जिद का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, “तृणमूल की जीत का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है. केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है.हमने मत्सय पालनकर्ताओं और किसानों को फिशर क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी.हमने फिश कल्चर सेंटर दिया.तृणमूल बंगाल में मत्सय पालन से जुड़े केंद्रीय कानून लागू नहीं होने दे रही है… इन्हें तो अपने तोलाबाजों और कट-मनी सिस्टम से मतलब है. क्या ऐसी तृणमूल को आप सजा देंगे?.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें