22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi : प्रधानमंत्री के भाषण से जुड़ी अहम बातें जानें बस एक क्लिक में

Narendra Modi : बंगाल पर तृणमूल नाम का ग्रहण लगा हुआ है. वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा. इसलिए आप सभी बहनों को INDI गठबंधन को हराना है, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बारसात में आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल पर तृणमूल का ग्रहण है. इसके अलावा और क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने जिससे बंगाल की राजनीति में सरगर्मी मच गई है.

बंगाल पर तृणमूल का ग्रहण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली तृणमूल सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है. लेकिन तृणमूल सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है. ऐसी महिला विरोधी तृणमूल सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,‘नारी शक्ति’ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विनाश में अहम भूमिका निभाएगी

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार : पीएम माेदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था. देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था. मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था.लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है, जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं. आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है.

राजग सरकार की वापसी की संभावनाओं से विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेता तनाव में हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए है इसलिए अब वे मोदी को गालियां देना शुरू कर दिया है. वे आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरा खुद का परिवार नहीं है इसलिए मैं ‘परिवारवाद’ के खिलाफ बात कर रहा हूं. ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि ये ‘परिवारवादी’ हमारी सभा के साक्षी बनें और समझें कि यहां मौजूद सभी लोग मेरा परिवार है.

भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी का किया विस्तार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है. 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था. जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है.

टीएमसी सरकार गुनाहगार को बचाने में लगी हुई है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है. पहले उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय से भी राज्य सरकार को झटका लगा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवार की बहन-बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है.

टीएमसी के ‘माफियाराज’ को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी काफी :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि टीएमसी के ‘माफियाराज’ को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘संदेशखाली ने दिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी में 750 रुपए का हुआ इजाफा

संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो हुआ वह शर्म की बात है: प्रधानमंत्री मोदी

पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा केंद्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.

महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी की गारंटी : मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, महिला सशक्तिकरण ही मोदी की गारंटी है. राष्ट्रपति द्रौपदी भी एक स्वदेशी महिला हैं . मोदी ने याद दिलाया.

लक्ष्मी भंडार के खिलाफ मोदी का लखपति दीदी का अभियान
मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लक्ष्मी भंडार योजना के जवाब में केंद्रीय लखपति दीदी को प्रचारित किया. उन्होंने कहा, बंगाल की 16 करोड़ महिलाएं पहले ही करोड़पति बन चुकी हैं.

पूरे बंगाल में आएगा संदेशखाली तूफान

नारी शक्ति का यह अपमान केवल संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहेगा. पूरे बंगाल में संदेशखाली तूफान आएगा. राज्य सरकार के बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा.

बंगाल में तृणमूल ने नाम का ग्रहण : पीएम मोदी

बंगाल पर तृणमूल नाम का ग्रहण लगा हुआ है. वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा. इसलिए आप सभी बहनों को INDI गठबंधन को हराना है, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें