कांग्रेस और तृणमूल एक नाव पर भी सवार हो लें, तब भी उनका डूबना तय

उन्होंने झाड़ग्राम से ही तमलुक की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया. मौके पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस की नाव में छेद है और तृणमूल की नाव में छेद होना शुरू हो गया है. बंगाल में दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं और दिल्ली में साथ-साथ होने की बात करते हैं. दोनों यदि एक नाव पर सवारी भी कर लें, फिर भी उनका डूबना तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:19 PM

खड़गपुर.

झाड़ग्राम स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवार प्रनत टुडू के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. वह इसके पहले पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में जनसभा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर लैंड नही कर पाया. इस कारण उन्होंने झाड़ग्राम से ही तमलुक की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया. मौके पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस की नाव में छेद है और तृणमूल की नाव में छेद होना शुरू हो गया है. बंगाल में दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं और दिल्ली में साथ-साथ होने की बात करते हैं. दोनों यदि एक नाव पर सवारी भी कर लें, फिर भी उनका डूबना तय है. यह चुनाव भारत के सुनहरे भविष्य का चुनाव है. जिन्होंने देश को पीछे ढकेल दिया है, जनता उन्हें नकार चुकी है. जब विश्व तरक्की कर रहा था, तब कांग्रेस सरकार घोटालों का कीर्तिमान स्थापित कर रहा थी. कांग्रेस ने 60 वर्षों तक केवल गरीबी हटाओ का नारा लगाया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. लोग जानते हैं कि विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से मजबूत विश्व के देशों की सूची में भारत को पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया. देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी सीमा रेखा से बाहर निकाला. कश्मीर से धारा 370 को हटाया, जिसके चलते अब वहां आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल और कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों को कानूनी संरक्षण दे रही है. इन पार्टियों के नेताओं ने एक आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनाने के रास्ते में कांटे बिछाये थे. आज ये चुनाव के समय आदिवासियों के हितैषी कैसे बन गये. उन्होंने आदिवासियों के साथ विश्वासघात किया. यह बंगाल का दुर्भाग्य है कि तृणमूल ने यहां उद्योग-धंधे स्थापित नहीं होने दिया. मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों का एक-एक वोट तृणमूल के सिंडिकेट पर भारी पडे़गा और राज्य को एक सुनहरे भविष्य की ओर ले जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version