पश्चिम बंगाल के बारे में अफवाह फैला रहे प्रधानमंत्री : ममता
उलबेड़िया लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी सजदा अहमद के समर्थन में आमता के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा.
उलबेड़िया लोकसभा सीट से तृणमूल प्रार्थी सजदा के समर्थन में सीएम ने किया प्रचारहावड़ा. उलबेड़िया लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी सजदा अहमद के समर्थन में आमता के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्हाेंने कहा कि गौ तस्करी के मामले में सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि बिना बीएसएफ की मिलीभगत से यह संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोल रहे हैं. झूठ बोलने पर उन्हें 100 में से 120 अंक मिलेंगे. उन्हें बंगाल की संस्कृति के बारे में कुछ भी पता नहीं है. टेलीप्रॉम्प्टर को देख कर वह बांग्ला पढ़ रहे हैं. बातों-बातों में पीएम मोदी गारंटी की बात करते हैं और उनकी गारंटी का मतलब है 420 की गारंटी. बंगाल आकर पीएम कहते हैं कि मुस्लिमों से आरक्षण छीन लेंगे. यह गलत प्रचार है. मुस्लिमों को इतना नीचा दिखाने का कोई कारण नहीं है. सीएम ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और माकपा अभी भाजपा की दोस्त बन गयी हैं. उन्होंने कहा देश की आजादी में बंगाल का महत्वपूर्ण योगदान है और भाजपा उसी बंगाल का अपमान कर रही है. संदेशखाली मुद्दे पर सीएम ने कहा कि भाजपा की साजिश नाकाम हो गयी है. भाजपा नेता सबसे बड़े चोरों के सरदार हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमलोग अपना हर वायदा निभाते हैं. कोई मुझे डराकर चुप नहीं करा सकता. ममता ने कहा कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है, तो एनआरसी और सीएए लागू कर देगी, इसलिए भाजपा को हराना होगा और बंगाल की जनता उन्हें करारा जवाब देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है