कांचरापाड़ा. पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी ने कांचरापाड़ा वर्कशॉप का शनिवार को दौरा किया. उनका स्वागत डब्ल्यूपीओ/केपीए कुंदन कुमार सहाय ने किया. इस दौरान जरीना फिरदौसी ने नव उन्नत रेलवे के प्राथमिक (आरएमपी) स्कूल का निरीक्षण किया और वर्कशॉप के प्रबंधक सुभाष चंद्र सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में नये स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने आरएमपी स्कूल में एक नये शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया.
इसके बाद उन्होंने वर्कशॉप की कार्मिक शाखा का दौरा किया और विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित कल्याण अनुभाग और दिव्यांग कर्मचारियों के लिए बनाये गये नये विश्राम कक्ष का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही शॉप नंबर दो और 29-बी में स्थापित महिला विश्राम कक्षों का भी उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है