21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कार्य में पुलिसकर्मियों के व्यस्त होने से नहीं हो पा रही कैदियों की पेशी

सुनवाई प्रक्रिया हो रही प्रभावित

सुनवाई प्रक्रिया हो रही प्रभावित

कोलकाता.पुलिसकर्मियों के मतदान कार्य में व्यस्त होने के चलते राज्य की विभिन्न अदालतों में कैदियों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. इससे अदालतों की सुनवाई भी प्रभावित हो रही है. हालांकि राज्य की ज्यादातर निचली अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जेल से ही कैदियों की वर्चुअली उपस्थिति की सुविधा है. लेकिन यह सुविधा ज्यादातर अदालतों में निष्क्रिय है. कर्मियों की कमी के कारण पुलिस ने कहा कि वह फिलहाल राज्य की सभी निचली अदालतों में आरोपितों की पेशी को निलंबित करना चाहती है. हाल ही में पुलिस ने इस संबंध में राज्य की सभी जिला अदालतों को पत्र भी भेजा है. वकीलों के एक समूह के मुताबिक, अगर निचली अदालत के सभी सत्रों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था होती तो उपस्थिति के मुद्दे पर इतनी समस्या नहीं होती. लेकिन राज्य की सभी निचली अदालतों में यह व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो पायी है. कोलकाता में सियालदह अदालत में ऐसी आभासी उपस्थिति या सुनवाई प्रणाली नहीं है. सियालदह अदालत के वकीलों का कहना है कि महामारी के दौरान सभी अदालतों को आभासी उपस्थिति और सुनवाई के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए कहा गया था. ऐसे उपकरण लगाए जाने के बावजूद इसे चालू नहीं किया गया. विभिन्न जिला या उप-विभागीय अदालतों में भी यही स्थिति है. गौरतलब है कि सुनवाई में आरोपित की उपस्थिति जरूरी है. कैदियों को जेल से अदालत तक ले जाने और वापस लाने के लिए पुलिस एस्काॅर्ट आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें