24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : शाम होते ही कोलकाता की सड़कों से गायब होने लगेंगी प्राइवेट बसें, जाने क्यों

पश्चिम बंगाल : शनिवार शाम को दफ्तर से घर लौटते समय लोगों को कुछ हद तक बसों की कमी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अपने निजी काम के लिए घरों से निकले लोगों को शाम होने के पहले ही घर लौटने की सलाह भी दी गयी है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : शनिवार को अगर घर से किसी काम के लिए बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो अपने काम को दोपहर तक ही निपटा लें, क्योंकि शाम होते ही शहर की सड़कों से प्राइवेट बसें (private Buses) धीरे-धीरे गायब होने की संभावना रहेगी. बताया जा रहा है कि रविवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर आयोजित जनगर्जन सभा को लेकर शहर के विभिन्न रूट से जिलों में समर्थकों को लेने के लिए बसें रवाना होंगी. इसके कारण शनिवार शाम से ही सड़कों पर बसों की कमी होने की संभावना जतायी गयी है.

शनिवार दोपहर से ही जिलों में जाने लगेंगी अधिकतर बसें

इस समस्या को लेकर ज्वायंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट संगठन के सचिव तपन बनर्जी ने बताया कि रविवार को ब्रिगेड में आयोजित होनेवाली सभा के लिए शहर से करीब 70 प्रतिशत बसें विभिन्न जिलों में चली जायेंगी. शनिवार दोपहर से ही बसों के जिलों में जाने का सिलसिला शुरू होगा. इसमें सिर्फ पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न इलाकों से समर्थकों को कोलकाता लाने के लिए लगभग 2700 बसें रवाना होंगी. विभिन्न जिलों से समर्थकों को लेकर कोलकाता आने के लिए शनिवार देर रात ही जिलों से बसें कोलकाता के लिए रवाना होंगी.

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात

डर्बी मैच देखकर लौटनेवाले समर्थकों को भी हो सकती है परेशानी

इसके कारण शनिवार शाम को दफ्तर से घर लौटते समय लोगों को कुछ हद तक बसों की कमी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए वे पहले से ही खेद प्रकट कर रहे हैं. अपने निजी काम के लिए घरों से निकले लोगों को शाम होने के पहले ही घर लौटने की सलाह भी दी गयी है. श्री बनर्जी ने यह भी आशंका जाहिर की कि रविवार रात को सॉल्टलेक में डर्बी का फुटबॉल मैच है. इसे देखने के लिए विभिन्न जिलों से फुटबॉल प्रेमी सॉल्टलेक पहुंचेंगे. चूंकि समर्थकों को कोलकाता से जिलों में पहुंचाने के लिए सभा के बाद बसें जिलों के लिए रवाना होगी, इसके कारण रविवार रात को बसों की कमी होने के कारण मैच देखकर समर्थकों के घर लौटने में भी फुटबॉल प्रेमियों को हल्की परेशानी हो सकती है, इसकी भी आशंका उन्होंने जतायी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें