14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ के निजी स्कूल नहीं लेंगे लेट फीस पर जुर्माना, किस्तों में भुगतान के साथ फीस माफ करने का प्रावधान

सहोदया पश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत सीबीएसइ (CBSE) मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अपने छात्रों से स्कूल फीस जमा करने में विलंब को लेकर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं वसूलेंगे. मुसीबत में फंसे अभिभावकों को 3 किस्तों में फीस जमा देने की राहत के साथ फीस माफ करने का भी निर्णय शनिवार (13 जून, 2020) को दुर्गापुर में आयोजित सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स पश्चिम बर्द्धमान की बैठक में लिया गया.

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : सहोदया पश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत सीबीएसइ (CBSE) मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अपने छात्रों से स्कूल फीस जमा करने में विलंब को लेकर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं वसूलेंगे. मुसीबत में फंसे अभिभावकों को 3 किस्तों में फीस जमा देने की राहत के साथ फीस माफ करने का भी निर्णय शनिवार (13 जून, 2020) को दुर्गापुर में आयोजित सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स पश्चिम बर्द्धमान की बैठक में लिया गया. बैठक में सहोदया पश्चिम बर्द्धमान की अध्यक्ष पापिया मुखर्जी, सचिव सुशील सिन्हा सहित इसके अंतर्गत जिले के 38 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे.

मालूम हो कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति में भी निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि करने, फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने आदि मुद्दों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आंदोलन चल रहा है.

सहोदया पश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत स्कूलों में फीस को लेकर किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो और स्थिति सामान्य बनी रहे, इसे लेकर सीबीएसइ मान्यता प्राप्त 38 निजी स्कूलों के समूह को लेकर गठित सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स पश्चिम बर्द्धमान की बैठक शनिवार (13 जून, 2020) को हुई.

Also Read: पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड 476 मामले सामने आये, अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर किया हमला

लेट फीस पर कोई जुर्माना नहीं, किस्तों में भी फीस का भुगतान

सहोदया पश्चिम बर्द्धमान की अध्यक्ष पापिया मुखर्जी ने बताया कि विलंब से स्कूल फीस जमा देने के लिए छात्रों से कोई जुर्माना नहीं लिया जायेगा. छात्र के अभिभावक यदि किसी प्रकार की समस्या में हैं, तो फीस का भुगतान 2-3 किस्तों में देने के लिए उचित कागजात के साथ स्कूल प्रबंधन के पास आवेदन कर सकते हैं.

किस्तों में भुगतान ग्रहण करना या फीस माफ कर देना स्कूल के अधिकार क्षेत्र में है. बोर्डिंग और परिवहन की सुविधा मुहैया करानेवाले स्कूल अपने वास्तविक खर्च के आधार पर रियायत देंगे. शनिवार की बैठक में सर्वसम्मति से यह निणर्य लिया गया है. इसी निर्णय के आधार पर आगामी दिनों में सहोदया पश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत सभी स्कूल अपना कार्य करेंगे.

सहोदया पश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत स्कूलों की सूची

सीबीएसइ की गाइडलाइन के आधार पर पूरे देश में हर इलाके में सीबीएसइ के निजी स्कूलों के समूह को लेकर सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स का गठन किया गया है. सहोदया द्वारा जारी गाइडलाइन ही इसके अधीन सभी स्कूलों में मान्य होता है.

सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स पाश्चिम बर्द्धमान अंतर्गत 38 स्कूलों में डीएवी मॉडल स्कूल दुर्गापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल बर्नपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर, गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल, दुर्गापुर पब्लिक स्कूल, पूर्व इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर, ज्ञानभारती स्कूल रानीगंज, डीएवी पब्लिक स्कूल रानीगंज, डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर, एसकेएस पब्लिक स्कूल रानीगंज, नंदलाल जालान शिक्षा सदन, डीएवी पब्लिक स्कूल निमचा, हिमशिला मॉडल स्कूल दुर्गापुर, अमृता विद्यालय दुर्गापुर, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल आसनसोल, ग्रीन प्वाइंट अकेडमी कुल्टी, मनीषा इंटरनेशनल स्कूल, यूपी पब्लिक स्कूल सिउड़ी, दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर, इस्टर्न रेलवे हाई स्कूल, काशीनाथ लाहिड़ी पब्लिक स्कूल, सरस्वती देवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्द्धमान, द क्रिसेंट स्कूल बर्नपुर, जागृति पब्लिक स्कूल, जूम इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल दुबराजपुर, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सैथिया, संत क्रिस्टोफर मिशन स्कूल, संत ज्युड्स हाई स्कूल, द हेरिटेज स्कूल रामपुरहाट, साऊथ इंड मॉडल स्कूल आसनसोल, बीचवुड पब्लिक स्कूल दुर्गापुर, श्रीहरि ग्लोबल स्कूल आसनसोल, आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल, संत जेवियर्स हाई स्कूल दुर्गापुर और बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल चित्तरंजन शामिल है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें