23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवीं कक्षा को प्राथमिक में लाने की प्रक्रिया हुई शुरू

राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि पांचवीं कक्षा को प्राथमिक के अंतर्गत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

कोलकाता. राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि पांचवीं कक्षा को प्राथमिक के अंतर्गत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभाग के सूत्रों ने कहा कि यह प्रक्रिया 2025 से 2029 के बीच पांच चरणों में पूरी की जायेगी. इसके लिए पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे में विस्तार किया जायेगा. नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची की खंडपीठ में शपथ पत्र पेश किया गया. स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक, पहले चरण में 2335 स्कूल, दूसरे चरण में 1775, तीसरे चरण में 2966, चौथे चरण में 12 हजार और पांचवें चरण में 13093 स्कूलों को पांचवीं कक्षा के अंतर्गत लाया जायेगा. गौरतलब है कि 2022 प्राथमिक टीइटी पास डीएलएड प्रशिक्षित नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों विदेश गाजी, मोहित कराती, हफीजुर रहमान व सुभाष चंद्र बघेरा ने 18 सितंबर को कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला दायर किया था. उनकी मांग प्राथमिक विद्यालयों में पांचवीं कक्षा को जोड़ने और उचित छात्र-शिक्षक अनुपात के साथ शिक्षकों की नियुक्ति करने की है. विदेश गाजी के वकील ने कहा : पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने अवलोकन किया और मामले को जनहित का मामला मानने के लिए मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा. बाद में मामले की सुनवाई जयमाल्या बागची और गौरांग कांत की डिविजन बेंच ने की. तीन मई को खंडपीठ ने निर्देश दिया कि रिपोर्ट एक हलफनामे के रूप में प्रस्तुत की जाये कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांच को कब जोड़ा जायेगा. हालांकि यह हलफनामा दाखिल कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को अंतिम सुनवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें