नारी शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं : कीर्ति आजाद

तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने एक बार फिर नारी शक्ति को लेकर अपनी आवाज बुलंद की

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:34 PM

बर्दवान/पानागढ़.

शनिवार को बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के समर्थन में बर्दवान शहर में तृणमूल कांग्रेस महिला संगठन की ओर से चुनावी जुलूस निकाला गया. उसमें शामिल तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने एक बार फिर नारी शक्ति को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी के राज्य की मुख्यमंत्री को लेकर दिये गये बयान पर आजाद ने कहा कि जो नारी शक्ति की इज्जत नहीं करता, वो इंसान नहीं हो सकता. नारी का अपमान करनेवाला महिषासुर होता है और उसका वध करने के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में महिलाएं तैयार हैं. जो नारी का मान-सम्मान नहीं करता, उसे सभ्य समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version