WB News : कोलकाता में कड़ी सुरक्षा में निकलेंगी रामनवमी की शोभायात्राएं, सड़कों पर तैनात रहेंगे 5000 पुलिसकर्मी

WB News : लालबाजार सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने कहा कि रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी और डीसी रैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे.

By Shinki Singh | April 17, 2024 11:59 AM
an image

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर कोलकाता पुलिस (kolkata Police) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुबह से ही विभिन्न थानों और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक,आज कोलकाता में पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. रामनवमी पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर महानगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 48 शोभायात्राएं निकाली जायेंगी. इनमें से तीन बड़ी शोभायात्राएं काशीपुर सर्वमंगला मंदिर, हेस्टिंग्स और इंटाली से निकाली जायेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम, पीसीआर वैन, क्यूआरटी वैन एवं एचआरएफएस की टीम शहर में गश्त लगाते रहेंगे.

शोभायात्रा में किसी भी तरह के अस्त्र के प्रदर्शन पर रोक

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने कहा कि इस वर्ष अदालत के निर्देश को मानकर शहर के सभी आयोजकों को शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गयी है. शोभायात्रा में किसी तरह के अस्त्र के प्रदर्शन की मनाही है. अगर कोई व्यक्ति अस्त्र के साथ रैली में दिखा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी. साथ ही आयोजकों को इस बात पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि शोभायात्रा में 200 से अधिक लोग शामिल न हों.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

आला अधिकारी स्थिति पर रखेंगे नजर

लालबाजार सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने कहा कि रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी और डीसी रैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे. प्रत्येक शोभायात्रा के साथ स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी रहेंगे. मोबाइल वैन के जरिए भी नजर रखी जायेगी. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जगह- जगह पुलिस पिकेट बैठायी जायेगी. सीपी ने सभी थानों और ट्रैफिक गार्ड के प्रभारियों को सुबह से ही सड़कों पर तैनात रहने का निर्देश दिया है. साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करने को कहा गया है. किसी पर संदेह होने पर, उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है.

West Bengal Breaking News live : असम में ममता बनर्जी की जनसभा आज

Exit mobile version