पशु चिकित्सालय की जगह हॉकर्स जोन का प्रस्ताव

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जिले के रामपुरहाट में भी अतिक्रमण व अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की ओर से दुकानदारों व व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:46 PM

बीरभूम.

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जिले के रामपुरहाट में भी अतिक्रमण व अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की ओर से दुकानदारों व व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही है. इस बीच, जिले के हॉकरों के पक्ष में जिलाधिकारी(डीएम) को विधायक आशीष बनर्जी ने एक पत्र लिख कर जिला परिषद के पशु-चिकित्सालय की जगह हॉकर-जोन बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें रेहड़ी-पटरी वाले अपने स्टॉल लगा कर धंधा कर पायेंगे. राज्य विधानसभा के उप-सभापति आशीष बनर्जी का सुझाव है कि उस क्षेत्र में हॉकर-जोन बन जाने से हॉकरों का मसला हल हो जायेगा. रामपुरहाट नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों के दोनों ओर से अतिक्रमण खत्म कर दिया गया है. फुटपाथ पर अवैध रूप से जगह घेर कर धंधा करनेवाले फुटकर कारोबारी अपने लिए पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. इस बीच, विधायक आशीष बनर्जी आगे आये और फुटपाथ से हटाये गये दुकानदारों के नाम जुटा कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. विधायक का सुझाव है कि पशु चिकित्सालय को वहां से हटा कर कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version