विधानसभा में नीट में कथित धांधली के खिलाफ प्रस्ताव पेश

बुधवार को सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:32 AM

कोलकाता. विधानसभा के माॅनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया गया. दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद तृणमूल के चारों नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद राज्य के संसदीय कार्य मंत्री व तृणमूल के वरिष्ठ नेता शोभनदेब चट्टापोध्याय ने विधानसभा के नियम 169 के तहत यह प्रस्ताव पेश किया. बुधवार को सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जायेगा. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय आवंटित किया गया है. इस सत्र में तृणमूल तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी के खिलाफ भी शुक्रवार को प्रस्ताव लायेगी. नीट और नये आपराधिक कानूनों के खिलाफ चर्चा में विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक भी भाग लेंगे. विपक्षी भाजपा राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा और भीड़ द्वारा हमले की कथित घटनाओं पर चर्चा की मांग को लेकर प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने कहा कि हम राज्य में चुनाव बाद हिंसा और भीड़ द्वारा हमलों की घटनाओं पर विधानसभा में चर्चा चाहते हैं. इस कारण विधानसभा के इस सत्र में जबरदस्त हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version