अंडाल.
बंकोला एरिया की श्यामसुंदरपुर कोलियारी में सीएमएसआइ सीटू की ओर से गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में माकपा जिला कमेटी के सचिव गौरांग चटर्जी, आसनसोल सीट से पार्टी प्रत्याशी जहांआरा खान, अंजन बक्सी और अन्य नेता व कैडर मौजूद रहे. सभा के मंच से गौरांग चटर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के कोयला उद्योग को बेचने पर उतारू है. इसके खिलाफ तमाम श्रमिक संगठनों को एकजुट होकर पूरी ताकत से आंदोलन करना होगा. माकपा के वक्ताओं ने कहा कि यदि संसद में वामपंथी प्रतिनिधित्व बढ़ता है, तो केंद्र की कोशिशों के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी. संसद में वामपंथी नुमाइंदगी बढ़े, इस पर जोर लगाना होगा. ऐसा नहीं होने पर देश के कोयला उद्योग को बिकने से नहीं बचाया जा सकेगा. माकपा नेताओं ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की नीतियों की भी निंदा की. इल्जाम लगाया कि तृणमूल ने बंगाल में माफिया व लूट का तंत्र कायम कर रखा है. सभा को माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान ने भी संबोधित किया. भाजपा व तृणमूल को एक ही सिक्के के दो दागदार पहलू बताया. ऐसे में वामपंथी ही देश व राज्य को बचाने की दिशा में एकमात्र उम्मीद है.