खड़गपुर. खड़गपुर शहर के पांचबेड़िया इलाके लोगों ने रेशमी मेटालिक्स फैक्टरी प्रशासन पर आरोप लगाया कि फैक्टरी अपना परिसर बढ़ाने के लिये वर्षों पुराना नाला और रास्ते का बंद कर दिया है, जिसके प्रतिवाद में पांचबेड़िया इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया. पांचबेड़िया इलाके के लोगों का कहना है कि नाला और रास्ता करीब पच्चीस वर्ष पुराना है. फैक्टरी नाला को बंद करके और रास्ते को बंद करके अपने परिसर में लेने की कोशिश कर रही है, जिससे इलाके की निकासी व्यवस्था बारिश के दिनों में चरमरा सकती है और इलाके के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडे़गा. विरोध प्रदर्शन के दौरान इलाके में परिस्थिति काफी तनावपूर्ण थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और परिस्थिति को सामान्य किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्टरी प्रशासन ने दोबारा इस तरह की हरकतें की तो इलाके के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ आंदोलन का रास्ता भी अपनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है