राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने समग्र हिंदू जाति का अपमान किया है, सभी हिंदुओं को हिंसक बताया है उसके खिलाफ यह रैली और विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:07 AM

रानीगंज. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हिंदुओं के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की तरफ से पूरे देश में राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रानीगंज में नेताजी की मूर्ति के सामने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. यहां पर विहिप के रानीगंज प्रखंड के सचिव शुभम रावत, मध्यबंग अध्यक्ष मनोज सराफ, बजरंग दल जिला सह संयोजक लालु शर्मा, रानीगंज के अध्यक्ष मनोज रावत, सह सचिव सतीश पासवान, मिस्त्री मोनू पाल, अंतु शर्मा, रोशन राजबंशी, विनोद दास के अलावा बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर शुभम रावत ने कहा कि हाल ही में लोकतंत्र के मंदिर, लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदू विरोधी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर उन्होंने भारत के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है. हिंदू जैसी सहनशील जाति और कोई नहीं है. हिंदू सहन करता है, लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ जाती है तो वह सुदर्शन चक्र भी हाथ में ले सकता है. राहुल गांधी के बयान के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस तरह से असादुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन के जयकारे लगाए थे उसके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया गया और राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के पुतले जलाये गये. वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने समग्र हिंदू जाति का अपमान किया है, सभी हिंदुओं को हिंसक बताया है उसके खिलाफ यह रैली और विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में खड़े होकर हिंदुओं का अपमान किया है जो हिंदू धर्म को मानने वाले लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version