मामले की न्यायिक जांच हो : सलीम
आरजी कर मेडिकल काॅलेज अस्पताल की जूनियर महिला डाॅक्टर की हत्या की घटना के खिलाफ माकपा की ओर से अस्पताल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अस्पताल में प्रवेश को लेकर आंदोलनकारियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई.
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल काॅलेज अस्पताल की जूनियर महिला डाॅक्टर की हत्या की घटना के खिलाफ माकपा की ओर से अस्पताल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अस्पताल में प्रवेश को लेकर आंदोलनकारियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई. मौके से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया. इस पर आंदोलनकारी और भड़क गये.घटना को लेकर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने की साजिश कर रही है. पुलिस की मदद से एक शराबी को मोहरा बनाकर असली अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है. उनके मुताबिक इस मामले में तृणमूल से जुड़े चिकित्सक व सरगना शामिल हैं. लिहाजा मामले की न्यायिक जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है