विधानसभा में तृणमूल व भाजपा के विधायकों का धरना

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को विधानसभा में विशेष कार्यक्रम होने के बावजूद तृणमूल और भाजपा के विधायकों ने धरना दिया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को विधानसभा में विशेष कार्यक्रम होने के बावजूद तृणमूल और भाजपा के विधायकों ने धरना दिया. कार्यक्रम से पहले बारानगर से विधायक सायंतिका बनर्जी और भगवानगोला के विधायक रेयात हुसैन सरकार, विधानसभा में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे आकर बैठ गये.

उधर, बीजेपी विधायकों का एक समूह धरने पर बैठ गया. कूचबिहार में महिलाओं से रेप के आरोप को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा में धरना दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा विधायकों के धरने पर गुस्सा जताते हुए कहा, ‘भाजपा विधायक बिना अनुमति के धरना दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों ने पहले आवेदन किया था, इसलिए उन्हें अनुमति दी गयी है. बिमान बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने, उन्हें अनुमति नहीं दी. मुझे नहीं पता कि क्यों भाजपा के विधायक धरना दे रहे हैं. उन्होंने इस मामले में विधानसभा के मार्शल से रिपोर्ट मांगी. बता दें कि सोमवार को डॉ बिधान चंद्र राय के जयंती व पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. लेकिन भाजपा के विधायकों ने समारोह में हिस्सा नहीं लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version