WB News : बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को घेरकर विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस बल

WB News : भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी सभी जमीनी स्तर के लोग थे. बीजेपी का दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी रेखा पर लाठियों से हमला किया गया. बीजेपी ने दावा किया कि रेखा के अलावा अर्चना मजूमदार और दुलाल रॉय भी घायल हुए हैं.

By Shinki Singh | April 30, 2024 1:03 PM
an image

WB News : पश्चिम बंगाल में बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा खारीडांगा इलाके में एक घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान रेखा पात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा. कथित तौर पर उन्हें देखकर स्थानीय महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं वे हाथों में लाठी-डंडे लेकर रेखा पात्रा की ओर भी बढ़े. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प से इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हाे गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. रेखा के साथ मौजूद बीजेपी नेता अर्चना मजूमदार पर भी हमला किया गया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो गयी.

बीजेपी का दावा है कि रेखा पात्रा पर लाठियों से किया गया हमला

भाजपा ने आरोप लगाया कि खारीडांगा ग्राम प्रधान समीर बचर, उनके भाई मृणाल बचर और नागरिक स्वयंसेवक बबलू बचर पर भी हमला किया गया है. बीजेपी का दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी रेखा पर लाठियों से हमला किया गया. बीजेपी ने दावा किया कि रेखा के अलावा अर्चना मजूमदार और दुलाल रॉय भी घायल हुए हैं.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Exit mobile version