अंडाल.
सीटू-एटक ने संयुक्त रूप से काजोरा एरिया के जामबाद कोलियरी पीट में श्रमिकों का नियमित करने और बिलासपुरी धौडा श्रमिक आवास में पानी आपूर्ति की मांग पर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सीटू शाखा सचिव प्रभात बाउरी ने कहा कोलियारी एजेंट रविवार भी चालू नहीं कर रहे हैं. श्रमिक आवास में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है. उन्होंने मांग की कि अगर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था जल्द नहीं की गयी, तो कोलियारी का कामकाज ठप कर आंदोलन किया जायेगा.वहीं, सीएमएस एटक के शाखा सचिव दिलीप दास मानिकपुरी ने कहा कि यहां सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला निकाला जाता है. खदान में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी है श्रमिकों को जान जोखिम में डाल कर काम करना पड़ता है. रविवार को छुट्टी की सुविधा नहीं दी जाती है. इसमें भेदभाव किया जाता है. इसके खिलाफ वामपंथी श्रमिक संगठन लगातार आंदोलन चलता रहेगा. इस दौरान शंकल लाल बैरेट, सोमनाथ सिन्हा आदि ने भी वक्तव्य रखे.