10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में घटिया माल के इस्तेमाल से फूटा जनाक्रोश

मेजिया में पथश्री प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क, घटिया कच्चा माल देख भड़के लोग

बांकुड़ा. मेजिया में पथश्री प्रोजेक्ट रोड को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बांकुड़ा के मेजिया ब्लॉक में रानीपुर से बेनागाडी तक जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए पथश्री परियोजना पर काम शुरू हुआ है, लेकिन यह सड़क का काम पूरा होने से पहले ही जर्जर हालत सामने आ रहा है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि ठेकेदार बेहद घटिया सामग्री से काम कर रहा है, जिससे सड़क पर इस्तेमाल की गयी पिच उठ जा रही है. सालतोड़ा की भाजपा विधायक चंदना बाउरी भी शनिवार को रोड देखने पहुंचीं. उन्होंने ठेकेदारों व सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया. मांग की कि ठेकेदार नेताओं की शह पर घटिया कच्चा माल सड़क में लगा रहा है. पथश्री योजना में बांकुड़ा के मेजिया ब्लॉक में मुर्गाबनी रेल लाइन से रानीपुर, मुकुंदपुर गांव होते हुए बेनागारी तक लगभग 2 किमी सड़क के लिए 95 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इस साल फरवरी में सड़क का काम भी शुरू हो गया. कुछ समय तक बंद रहने के बाद हाल ही में सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. चंदना बाउरी ने शिकायत की कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही पिच उठ जा रही है और कीचड़ निकल रहा है. जिसे देखकर इलाके के लोग गुस्से में हैं. स्थानीय निवासियों की मांग है कि पिच की लाइनिंग उंगलियों के दबाव से ऊपर आ रही है. अगर आप सड़क पर चल भी रहे हैं तो आपके पैरों के दबाव से पिच फट रही है. विधायक ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के नेताओं ने ठेकेदार से पैसे वसूल कर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया है. विधायक के आरोपों को तृणमूल संचालित मेजिया पंचायत समिति की अध्यक्ष पिंकी बनर्जी ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विधायक सड़क निर्माण देखने नहीं आयीं. वह नाटक कर रही हैं. किसी भी ग्रामीण ने आपत्ति या शिकायत नहीं की. वह दो-चार भाजपाइयों के साथ कुछ सोशल मीडिया प्रतिनिधियों के साथ नाटक करने आयी थीं. उनकी बातें महत्वहीन हैं. हालांकि, उस सड़क के ठेकेदार मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. दावा किया कि बरसात में सड़क निर्माण के कारण यह समस्या पैदा हुई है. इससे पिच डालते समय दो जगह पानी घुस गया. सड़क के जिस हिस्से में यह समस्या आयी है, वहां सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. मेजिया बीडीओ शेख अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. वह इस मामले को देखेंगे और जिला प्रशासन को सूचित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें