Loading election data...

धनबाद के जंगल में बोरा बंद मिला पुरुलिया का बालक

पुरुलिया के रहनेवाले नाबालिग लड़के को पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद के जंगल से बोरे में जख्मी हालत में बरामद किया गया. बालक को बोरे में बांध कर धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:55 PM

पुरुलिया.

पुरुलिया के रहनेवाले नाबालिग लड़के को पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद के जंगल से बोरे में जख्मी हालत में बरामद किया गया. बालक को बोरे में बांध कर धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया था. वहां की पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया, बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह पुरुलिया का रहनेवाला है. घटना का पता चलते ही पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बालक को इस हाल में जंगल में छोड़ने के दोषी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना को लेकर सोमवार रात भाजपाइयों ने पुरुलिया शहर थाने का घेराव किया. सांसद ज्योतिर्मय को धनबाद जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा क्षेत्र के जंगल से बोरे में बंद करके बच्चे को छोड़ दिया गया था. पुलिस ने बच्चे को जख्मी हालत में बरामद किया. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत सुधरने पर बालक ने बताया कि वह पुरुलिया का निवासी है. सांसद के अनुसार घायल बच्चे ने पुलिस को बताया है कि उसे पुरुलिया के रहनेवाले किसी आजाद अंसारी नामक शख्स ने फुआ से मिलाने के बहाने साथ लाया और फिर वह जंगल में बोरे में कैसे डाल दिया गया, उसे कुछ नहीं पता. समझा जाता है कि आरोपी आजाद अंसारी है, जिसके बच्चे के करीबी परिजन से नाजायज ताल्लुकात हैं. इसे बालक जान गया होगा, तब उसे आरोपी अपनी राह से हटाने के इरादे से धनबाद ले गया और बोरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया. पुलिस घटना की जांच में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version