15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया : स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में लगी आग

बुधवार शाम इस घटना की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे.

पुरुलिया. पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट के एक बिजली के यंत्र में आग लग जाने से अफरातफरी फैल गयी. बुधवार शाम इस घटना की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे. हालांकि इससे पहले सुरक्षा कर्मी तथा मरीज के परिजनों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. एसएनसीयू विभाग में भर्ती बच्चों के पिता सौम्य घोष ने बताया बुधवार शाम अचानक विभाग के एक हिस्से में बिजली के एक यंत्र में आग की लपटें देखी गयीं. यह देखकर सभी भयभीत हो गये क्योंकि उस समय इस विभाग में 10 नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा था. लेकिन वहां सुरक्षाकर्मियों तथा उन्होंने पहले उस यंत्र का बिजली संपर्क बंद कर दिया और अग्निशामक यंत्र से तुरंत उसपर काबू पा लिया गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित रहती है. इसके अंदर किसी भी तरह का जीवाणु ना फैले इसके लिए कई यंत्र लगाये गये हैं. जिनमें से एक यंत्र हाथ धोने के बाद अपने हाथों को तुरंत सुखाने के लिए था. उसी हैंड ड्रायर मशीन में आग देखी गयी थी. यह देखकर यहां उपस्थित डॉक्टर से लेकर नर्स और अभिभावक घबरा गये. लेकिन एक बड़ा हादसा रोक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें