फुटपाथ दखल करनेवालों को पुरुलिया पालिका का नोटिस

पुरुलिया स्टेशन के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से फुटपाथ पर काबिज दुकानदारों को वहां से हटने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:06 AM

पुरुलिया. जिले में फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से काबिज लोगों को नगरपालिका की ओर से नोटिस जारी किया गया है. नगरपालिका के चेयरमैन नवेंदु मोहाली के हवाले से जारी नोटिस में एक माह के अंदर अवैध कब्जे को छोड़ने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने की सूरत में कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है. पुरुलिया स्टेशन के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से फुटपाथ पर काबिज दुकानदारों को वहां से हटने को कहा गया है. साथ ही अवैध रूप से टोटो स्टैंड बनाये जाने के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. शुक्रवार को नवेंदु मोहाली ने स्थानीय पार्षदों, पालिका अफसरों व कर्मचारियों के साथ कई इलाकों का दौरा किया और फुटपाथ पर कब्जा किये बैठे व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने पुरुलिया स्टेशन के सामने अवैध टोटो स्टैंड बनानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. नवेंदु मोहाली ने टोटो के लिए पास के डाक बंगलो मैदान पर अस्थायी स्टैंड बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी टोटो को स्टेशन परिसर के आसपास खड़ा पाया गया, तो उसके मालिक पर कार्रवाई होगी. शहर में जहां-जहां अवैध रूप से तालाब या जलाशय भर कर निर्माण कार्य शुरू हुआ है, वहां भी कड़ी कार्रवाई होगी. इस पर नगरपालिका की बोर्ड ऑफ काउंसिल मीटिंग में चर्चा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version