23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये पुरुलिया के एसपी, तीन और अधिकारियों की भी हुई छुट्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दिन यानी रविवार को चुनाव आयोग ने पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया.

फिर चुनाव आयोग के निशाने पर आये पुलिस के अफसरकोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दिन यानी रविवार को चुनाव आयोग ने पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया. आयोग ने रविवार को राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी किसी भी चुनाव कार्य में शामिल न किये जायें. आयोग ने उनकी जगह लेने के लिए तीन आइपीएस अधिकारियों के नाम भेजे हैं. आयोग ने पुरुलिया के एसपी के अलावा तीन और पुलिस अधिकारियों को मतदान ड्यूटी से मुक्त कर दिया है. आयोग ने राज्य प्रशासन को यह निर्देश दिया है कि सोमवार सुबह 10 बजे तक यह रिपोर्ट भेजने को कहा है कि आयोग के इस आदेश को लागू कर दिया गया है. बता दे कि छठे चरण में 25 मई को पुरुलिया जिले में मतदान है. ऐसे में इस चुनाव से पहले रविवार को चुनाव आयोग ने एक एसपी समेत चार पुलिस अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया था. इनमें से तीन पूर्व मेदिनीपुर जिले के हैं. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाकर दास को कांथी के एसडीपीओ के पद से हटा दिया गया है. आयोग ने कहा कि वहां के अगले एसडीपीओ के लिए तीन उपयुक्त पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे जायें. आयोग ने जिले के पटाशपुर थाने के ओसी राजू कुंडू को चुनाव कार्य से हटा दिया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को इस पुलिस स्टेशन के ओसी के रूप में उपयुक्त अधिकारी को नियुक्त करने के लिए सूचित किया गया है. इसके साथ ही पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर थाने के ओसी के काम से भी आयोग संतुष्ट नहीं हैं. उन्हें उस पद से भी हटा दिया गया है. आयोग यहां दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपेगा. बता दें कि हाल ही में यहां एनआइए अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें