11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया: नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

तेज बारिश होने के कारण नदी में पानी का बहाव अधिक था. काफी रात तक संजीव घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश की, फिर भी वह नहीं मिला.

पुरुलिया. दामोदर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. उसका नाम संजीव हेम्ब्रम(23) और ठिकाना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जमुवाडी गांव बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम संजीव नदी में मछली पकड़ने गया था. तेज बारिश होने के कारण नदी में पानी का बहाव अधिक था. काफी रात तक संजीव घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश की, फिर भी वह नहीं मिला. उसके बाद परिजनों ने रघुनाथपुर थाने ने मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी. रात में ही रघुनाथपुर थाने की पुलिस और डीएमजी के गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू की. रात में कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को फिर नदी में तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में दोपहर 12:00 बजे संजीव का शव नदी से बरामद किया गया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें