Loading election data...

जूनियर डॉक्टर अपनी मांगें पूरी करने के लिए प्रशासन पर डाल रहे दबाव

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों का साफ कहना है कि जब तक उनकी चार प्रमुख मांगें नहीं मानी जायेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:23 PM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों का साफ कहना है कि जब तक उनकी चार प्रमुख मांगें नहीं मानी जायेंगी, धरना जारी रहेगा. रविवार रात में गर्वनिंग कमेटी की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया. इसके बाद उन्होंने लिखित में जानकारी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर वे आपातकालीन सेवाएं नहीं देंगे. आरजी कर के रेसिडेंट डॉक्टरों के एसोसिएशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चार मांगें रखी गयीं. इनमें घटना से संबंधित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, न्यायिक जांच और दोषियों को मौत की सजा, आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को देने, अस्पताल के प्रिंसिपल, चेस्ट मेडिसिन विभागाध्यक्ष और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पुलिस स्टेशन की ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी का इस्तीफा, मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा, जांच की प्रगति के बारे में जांच एजेंसी को नियमित अंतराल पर लिखित रूप से सूचित करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version